अध्यात्म

काम के बीच आने वाली सभी बाधाओं को टाल देते हैं ये पावरफुल मंत्र, साबित होते हैं सफलता की कुंजी

Best Mantras For Success In Life : जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हम सभी जी तोड़ मेहनत करते हैं। लेकिन सफलता हर किसी के नसीब में नहीं होती है। काम के बीच आने वाली बाधाएं सफलता में रोड़ा अटकाती हैं। आज हम आपको काम की बाधा दूर करने वाले असरदार मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Best Mantras For Success In Life : जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और सही दिशा जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी है सकारात्मक ऊर्जा का होना। क्योंकि कई बार हम पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं फिर भी काम के बीच में बाधाएं आ जाती हैं। कभी मानसिक तनाव, कभी आलस्य, कभी नकारात्मक सोच और कभी बाहरी अड़चनें हमें मंजिल तक पहुंचने से रोक देती हैं। यदि आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है, तो आपको शास्त्रों में बताए गए कुछ पवित्र मंत्रों का जाप रोजाना करना चाहिए। इन मंत्रों का जाप करने से न केवल मन को शांत होता है बल्कि आत्मविश्वास और ऊर्जा भी प्रदान करता है। ये आपके जीवन की बाधाओं को दूर कर सकते हैं।

mantras for success

गणेश मंत्र

गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले गणपति के पूजन का विधान शास्त्रों ने बताया है। इसके अलावा आप ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का रोजाना जाप करें इससे आपके काम के बीच आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। सुबह स्नान कर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठकर 108 बार इस मंत्र का जप करना चाहिए।

हनुमान मंत्र

हनुमान जी की कृपा से आप अपार साहस, शक्ति और आत्मविश्वास के मालिक बन सकते हैं। इसके लिए आपको केवल ॐ हनुमते नमः मंत्र का जाप रोजाना करना है। यह मंत्र आलस्य, भय और मानसिक तनाव को दूर करता है। मंगलवार और शनिवार के दिन इस मंत्र का 21 बार जाप करना बेहद शुभ माना जाता है।

End Of Feed