अध्यात्म

Ram Navami Bhajan: श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में...यहां देखें राम नवमी स्पेशल भजन

Ram Navami Bhajan 2025 (श्री राम के भजन): राम नवमी के दिन जगह-जगह पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान राम के सुपरहिट भजन जो आपके राम नवमी के पर्व को खास बना देंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Ram Navami Bhajan 2025 (श्री राम के भजन): भगवान राम का जन्मोत्स्व भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसे राम नवमी के नाम से जाना जाता है। इस साल ये पर्व 6 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन श्रद्धालु घरों और मंदिरों में भगवान राम की विधि विधान पूजा करते हैं साथ ही उनके भजनों को भी खूब सुना-सुनाया जाता है। यहां आप देखेंगे भगवान राम के ऐसे खास भजन जो आपके राम नवमी के पर्व को और भी ज्यादा खास बना देंगे।

Ram Navami Bhajan 2025

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में (Shri Ram Janki Baithe Hain Mere Seene Me Bhajan)

ना चलाओ बाण,

व्यंग के ऐ विभिषण,

ताना ना सह पाऊं,

क्यूँ तोड़ी है ये माला,

तुझे ए लंकापति बतलाऊं,

मुझमें भी है तुझमें भी है,

सब में है समझाऊँ,

ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,

मैं तुझको आज दिखाऊं।।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,

देख लो मेरे दिल के नगीने में।।

मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,

End Of Feed