क्रिकेट

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज से मैच के दौरान हो गई बड़ी भूल, ICC ने सुनाई सजा

AUS vs SA 1st ODI: द.अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर खेले गए मैच में हार के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल टीम के धाकड़ गेंदबाज एडम जेम्पा से एक बडी भूल हो गई है जिसके चलते आईसीसी ने उन्हे सजा सुना दी है।

FollowGoogleNewsIcon

AUS vs SA 1st ODI: ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जेम्पा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसके लिए जेम्पा को आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई है। इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया।

एडम जेम्पा (फोटो- ICC)

यह घटना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को कैजली स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान हुई। साउथ अफ्रीकी पारी के 37वें ओवर के दौरान जेम्पा ने अपनी गेंद पर मिसफील्ड और ओवरथ्रो के बाद अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसे स्टंप माइक ने रिकॉर्ड कर लिया। यह बातें प्रसारित हुईं।

जेम्पा को मिली ये सजा

आईसीसी ने बुधवार को बताया कि एडम जेम्पा को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र भाषा के प्रयोग से संबंधित है।आईसीसी ने बताया, "24 महीनों की अवधि में यह जेम्पा का पहला अपराध था। ऐसे में उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार, अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक हो सकते हैं।"आईसीसी के अनुसार इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि जेम्पा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

End Of Feed