क्रिकेट

Asia Cup 2025: इस दिन तय हो सकती है एशिया कप की तकदीर, बीसीसीआई करेगी एशियन क्रिकेट काउंसिल के साथ बैठक

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन कब और कहां किया जाएगा इसे लेकर जुलाई के अंत में बीसीसीआई और एसीसी की बैठक में फैसला लिया जा सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा फैसला इस महीने के अंत में होने वाला है। 25-26 जुलाई को ढाका में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। एशिया कप के 5 सितंबर से शुरू होने की संभावना है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 7 सितंबर को प्रस्तावित है। हालांकि, इस मुकाबले को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि भारत की भागीदारी सरकारी मंजूरी पर निर्भर है।

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- AP)

भारत-पाक तनाव के साए में टूर्नामेंट, BCCI ने दी सफाई

हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी देखने को मिली। ऐसी अटकलें थीं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर सकता है या टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है। लेकिन इन खबरों को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा था कि "आज सुबह से कुछ खबरें चल रही हैं कि BCCI ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है। यह पूरी तरह निराधार है। BCCI ने ACC से जुड़ी किसी भी आगामी प्रतियोगिता के बारे में कोई चर्चा नहीं की है, न ही ऐसा कोई पत्र लिखा है।"

End Of Feed