क्रिकेट

टेस्ट की 150वीं सालगिराह होगी बेहद खास, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा स्पेशल मैच

Test Cricket 150th Anniversary: क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेंट टेस्ट क्रिकेट की 150वीं सालगिराह बेहद खास होने वाली है। इस खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें 11 मार्च से लेकर 15 मार्च 2027 के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक स्पेशल टेस्ट मैच खेलने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

Test Cricket 150th Anniversary: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने का जश्न मार्च 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ मनाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मंगलवार को इस ऐतिहासिक आयोजन की घोषणा की।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (फोटो- X)

ऐतिहासिक मैच की तैयारी

11 से 15 मार्च 2027 के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम पहली बार एमसीजी पर डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। यह स्थल इसलिए भी खास है क्योंकि यहां 1877 में पहला टेस्ट मैच और 1977 में शताब्दी टेस्ट (Centenary Test) खेला गया था। दिलचस्प बात यह है कि दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीते थे।

एमसीजी में यह पहला डे-नाइट पुरुष टेस्ट होगा। इससे पहले, इस साल की शुरुआत में एमसीजी पर पहला डे-नाइट टेस्ट खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने एशेज सीरीज (Ashes Series) में क्लीन स्वीप किया था।

End Of Feed