क्रिकेट

IND vs AUS: स्टार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, अब भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Pat Cummins Injured: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए मंगलवार का दिन कुछ खराब खबरें लेकर आया है। एक तरफ जहां उनके स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वहीं, एक और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लेकर खबर है कि चोटिल होने के कारण वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर हो गया है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को लगा डबल झटका
  • मिचेल स्टार्क ने लिया टी20 से संन्यास, अब पैट कमिंस हुए चोटिल
  • भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से बाहर हुए कमिंस

IND vs AUS Series 2025: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक दिन में दो झटके लगे हैं, पहले मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर आई और अब दिग्गज तेज गेंदबाज और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को डबल झटका

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली एशेज श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए उनके रिहैबिलिटेशन की व्यवस्था की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया एक अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के साथ तीन टी20 मैच खेलेगा। उसके बाद वह भारत के खिलाफ तीन वनडे (19-25 अक्टूबर) और पांच टी20 मैच (29 अक्टूबर से आठ नवंबर) खेलेगा।

End Of Feed