क्रिकेट

IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ओपनर अभिषेक शर्मा के पिता ने दी प्रतिक्रिया

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले से पहले फैंस के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है। दुबई में होने वाले इस मैच से पहले प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। आइए जानते हैं भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे, उनके पिता ने इस बड़े मैच से पहले क्या कहा है।

FollowGoogleNewsIcon

India vs Pakistan Asia Cup Match: युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एशिया कप 2025 में शानदार शुरुआत की। यूएई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 16 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 30 रन बनाए। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले अभिषेक के पिता ने उम्मीद जताई है कि उनका बेटा देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखेगा।

अभिषेक शर्मा के पिता ने भारत-पाक मैच से पहले दी प्रतिक्रिया (Instagram/AbhishekSharma_4)

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप अभियान से पहले टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन का मतलब था कि वह भारतीय टी20 टीम के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में भी टीम में अपनी जगह मजबूती से बनाए रखने में सफल रहे। वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी दुनिया के शीर्ष टी20 बल्लेबाज हैं।

पाकिस्तान मैच से पहले इंडिया टुडे से बात करते हुए अभिषेक के पिता राजकुमार ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा भारत को एशिया कप 2025 की जीत दिलाए।

End Of Feed