GT vs CSK Highlights: आखिरी मैच में चला नूर का जादू, जीत के साथ किया चेन्नई ने सीजन का अंत
हेड टू हेड में कैसा है रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक खेले गए कुल 7 मुकाबलों में 4 में गुजरात को जीत मिली है जबकि 3 मुकाबला चेन्नई ने जीते हैं। इस मैदान पर गुजरात का प्रदर्शन और भी अच्छा रहा है। यहां चेन्नई के खिलाफ उसे 2 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि एकमात्र हार उसे आईपीएल 2023 फाइनल में मिली है।
गुजरात और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन- आयुष म्हात्रे, डेवन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा
GT vs CSK Live Score: चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया
चेन्नई ने गुजरात टाइंटस को 83 रन से हराकर जीत के साथ सीजन का अंत किया।GT vs CSK Live Score: चेन्नई ने बनाए 230 रन
चेन्नई ने डेवन कॉन्वे और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात के सामने 231.रन का लक्ष्य रखा। दोनों टीमों के लिए यह सीजन का आखिरी लीग मुकाबला है। इन दोनों के अलावा आयुष म्हात्रे ने 34 और उर्विल पटेल 37 रन की पारी खेली।GT vs CSK Live Score: बड़े स्कोर की ओर चेन्नई
चेन्नई 200 रन के करीब पहुंच गई है। 2 ओवर का खेल अब भी बाकी है। जडेजा और ब्रेविस बल्लेबाजी कर रह हैं।GT vs CSK Live Score: 100 के पार चेन्नई
चेन्नई की विस्फोटक शुरुआत, 9 ओवर में उसने 101 रन बना लिए हैं। उर्विल पटेल और कॉन्वे बल्लेबाजी कर रहे हैं।GT vs CSK Live Score: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू, आयुष म्हात्रे और डेवन कॉन्वे ने की है शुरुआतGT vs CSK Live Score: गुजरात की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णाGT vs CSK Live Score: एक बदलाव के साथ चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, डेवन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।GT vs CSK Live Score: पहले बल्लेबाजी करेगी गुजरात
टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीम एक-एक बदलाव के साथ उतरी है। चेन्नई ने दीपक हुडा को मौका दिया है जबकि गुजरात ने जेराल्ड कोएट्जे को मौका दिया है।GT vs CSK Live Score:मैच से पहले धोनी ने दी युवाओं को खास सलाह
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मंगलवार को युवा भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में शांत रहने और निरंतरता बनाए रखने की सलाह दी। इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को उनकी सलाह के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा, "उन्हें निरंतरता के लिए प्रयास करना होगा, लेकिन अगर आप 200 से अधिक स्ट्राइक रेट की तलाश में हैं तो निरंतरता हासिल करना मुश्किल है....उनके पास किसी भी स्तर पर छक्के लगाने की क्षमता है।"GT vs CSK Live Score: दोनों टीमों के कप्तान
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) करेंगे वहीं गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है।GT vs CSK Live Score: क्या कहते हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
यहां खेले गए अब तक के 38 आईपीएल मैचों में 17 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 21 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।GT vs CSK Live Score: आईपीएल में आज दो मुकाबले
आईपीएल में आज दो मुकाबले होने हैं। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा जबकि दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम भिड़ने वाली है। पहले मुकाबले में टॉप-2 दांव पर है जबकि दूसरा मुकाबला डेड रबर है।India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन
Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited