Virat Kohli Ayodhya: आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, हनुमानगढ़ी मंदिर में किए दर्शन

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे अयोध्या (फोटो- ANI)
Virat Kohli Anushka Sharma Ayodhya: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली इन दिनों आध्यात्मिक यात्राओं पर निकले हुए हैं। उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी उनके साथ इन यात्राओं में शामिल हो रही हैं। रविवार को दोनों अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने विराट को फूलों की माला पहनाई और माथे पर टीका लगाया। इस दौरान विराट के हाथ में प्रसाद भी देखा गया।
विराट अनु्ष्का के मंदिर में दर्शन पर हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत संजय दास जी महाराज ने कहा कि "विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आध्यात्म के प्रति बहुत ही लगाव है। भगवान राम लला के दर्शन के बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी आशीर्वाद लिया। उनके साथ आध्यात्म की भी कुछ चर्चाएं हुईं..."
वृंदावन के बाद अयोध्या की यात्रा
इससे पहले, विराट और अनुष्का 13 मई को वृंदावन गए थे, जहाँ उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में समय बिताया था। संत महाराज से उनकी लंबी चर्चा हुई, जिसमें विराट ने जीवन और असफलताओं से जुड़े सवाल पूछे। संत ने उन्हें निरंतर अभ्यास और धैर्य बनाए रखने की सलाह दी।
आईपीएल के बीच आध्यात्मिक शांति की तलाश
विराट कोहली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेल रहे हैं। 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनकी टीम का अहम मुकाबला है। इससे पहले उन्होंने अयोध्या की यात्रा की, जिसे उनके प्रशंसकों ने सकारात्मक रूप से लिया।
टेस्ट क्रिकेट से विदाई
विराट ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहा। अब वह भारत के लिए केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे। इसके अलावा, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी पहले ही संन्यास ले चुके हैं।आरसीबी इस साल आईपीएल के प्लेऑफ़ में पहुँच चुकी है और विराट की कोशिश है कि वह अपनी टीम को पहली बार टूर्नामेंट का चैंपियन बनाएं। इस बीच, उनकी आध्यात्मिक यात्राएँ उनके जीवन में नई ऊर्जा और शांति लाने का प्रयास मानी जा रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited