IPL 2025, RR vs SRH Preview: आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर है।
IPL 2025, RR vs SRH Preview: अपनी दमदार बल्लेबाजी और अनुभवी गेंदबाजों की उपस्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। सनराइजर्स के पास दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इनमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन शामिल हैं जो किसी भी तरह के आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन के जादुई आंकड़े को छू सकती है तो वह सनराइजर्स की टीम है और उसके बल्लेबाज इस सत्र में इस मुकाम को हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। नीतीश कुमार रेड्डी के चोट से उबर कर वापसी करने से सनराइजर्स की बल्लेबाजी को और मजबूती मिली है लेकिन सभी की निगाह अभिषेक और हेड की सलामी जोड़ी पर टिकी रहेंगी जो अभी बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।
अभिषेक ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान अंतिम टी20 मैच में 54 गेंद पर 135 रन की आक्रामक पारी खेली थी और वह अपना यह प्रदर्शन आईपीएल में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं है और ऐसे में उसके लिए सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर लगाम कसना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
सनराइजर्स की टीम ने पिछले सत्र में तीन बार 250 रन से अधिक का स्कोर बनाया था। उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन बनाए थे। राजस्थान के खिलाफ अगर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वह फिर से 250 से अधिक रन का स्कोर बनाने की कोशिश करेगा। सनराइजर्स के पास गेंदबाजी विभाग में कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा संभालेंगे।
सनराइजर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स की तुलना में काफी बेहतर नजर आती है। राजस्थान को अपने कप्तान संजू सैमसन की भी कमी खलेगी जो उंगली में चोट के कारण विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाएंगे। अगर वहां इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरते हैं तो किसी को इस पर हैरानी नहीं होगी। सैमसन की अनुपस्थिति में पहले तीन मैच में रियान पराग राजस्थान की कप्तानी करेंगे।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को इस बार राजस्थान में अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। उनकी अनुपस्थिति में बल्लेबाजी में शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा और यशस्वी जायसवाल को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इन दोनों टीमों के बीच पिछले सत्र में दो मैच खेले गए थे। इन दोनों मैच में सनराइजर्स ने जीत हासिल की थी। इससे उसकी टीम अधिक आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।