Urvil Patel CSK Story: गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए केवल 3 मैचों में ही सभी को इंप्रेस कर दिया। उर्विल सीजन के बीच में टीम से जुड़े थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि सीएसके से पहले आरसीबी ने उन्हें कॉल किया था।
Urvil Patel CSK Story: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को समाप्त हुए 45 दिन से ज्यादा हो गए हैं। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और कई बड़े खिलाड़ियों ने निराश किया। हालांकि टीम के द्वारा सीजन के बीच में लाए गए रिप्लेसमेंट की जमकर चर्चा हुई। इसमें गुजरात के रहने वाले उर्विल पटेल भी शामिल थे जो कि वंश बेदी की जगह टीम में शामिल किए गए थे। उर्विल ने अपने डेब्यू सीजन में तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। एक मैच में उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों पर 31 रन और दूसरे मैच में 19 गेंदों पर 37 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों और एक्सपर्ट्स को खासा प्रभावित किया। टी20 में 28 गेंदों पर शतक जड़ इतिहास रच चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि सीएसके से पहले आरसीबी ने उन्हें कॉल किया था।
उर्विल पटेल ने किया बड़ा खुलासा (फोटो- BCCI)
गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल आईपीएल की पिछली नीलामी से पहले सबसे चर्चित युवा खिलाड़ियों में थे। इसके बावजूद, नीलामी में ना तो उनको खरीदार मिला और ना ही उनका नाम टीमों की लिस्ट में आया। इस निराशा के बाद पटेल ने अगले ही सप्ताह में दो बार 30 गेंदों से कम में शतक जड़कर सभी को करारा जवाब दिया। उर्विल को इन दो पारियों का परिणाम कुछ दिनों बाद मिला जब एक ही दिन दो टीमों ने उन्हें टीम में चयन के लिए कॉल किया।
उर्विल पटेल ने 'गेम चेंजर्स' के साथ बातचीत में ये खुलासा किया कि उन्हें एक ही दिन आरसीबी और सीएसके दोनों का कॉल आया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ने ये भी बताया कि उन्होंने सीएसके का क्यों चयन किया। उन्होंने सीएसके में चयन के दिन को याद करते हुए कहा कि 'जब मुझे ये पता चला तो मैं बहुत उत्साहित हो गया क्योंकि मुझे अच्छे से याद है कि मेरे पास एक ही दिन दो बड़ी ख़बरें थीं। पहले मेरे पास फ़ोन आया कि देवदत्त पडिक्कल शायद चोटिल हो गए हैं। RCB उनका रिप्लेसमेंट खोज रही है। उन्होंने मुझे पहले फ़ोन किया, लेकिन उन्होंने कंफर्म नहीं किया कि वह मुझे पिक ही करेंगे। उन्होंने मुझे पंद्रह दिन के ट्रायल्स के लिए बुलाया था। एक घंटे बाद मुझे CSK से फ़ोन आया। स्काउटिंग टीम से श्रीकांत सर ने मुझे फ़ोन किया और कहा कि वो लोग मुझे एक रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में देख रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि- 'मैं कन्फ्यूज था। मैंने कहा- सर RCB ने भी मुझे फ़ोन किया था। जवाब आया कि वो लोग मुझे टीम में शामिल करने के लिए श्योर हैं। उन्होंने मुझसे तैयार रहने और BCCI के अप्रूवल का इंतज़ार करने के लिए कहा। ये मेरे लिए बहुत अच्छा पल था। मुझे याद है हम छुट्टियों पर थे, पूरा परिवार साथ था। मुझे याद है कि फ़ोन 1 बजे के आसपास आया था और मैंने शाम में परिवार को बताया कि ये क्लियर है कि मैं CSK जा रहा हूं।'
ऐसा रहा प्रदर्शन
उर्विल पटेल ने सीएसके में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी की जगह ली। अपने डेब्यू सीजन में पटेल ने तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने पहले ही मैच में सिर्फ 11 गेंदों पर 31 रन और दूसरे मैच में 19 गेंदों पर 37 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों और एक्सपर्ट्स को खासा प्रभावित किया। अगले सीजन में भी वे टीम से जुड़े रह सकते हैं।