क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पंजे के साथ लॉर्ड्स के लीडरबोर्ड में दर्ज कराया नाम, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में पांच विकेट चटकाकर अपना नाम ऐतिहासिक लीडरबोर्ड में दर्ज करा लिया और साथ ही कपिल देव का विदेश में गेंदबाजी का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

FollowGoogleNewsIcon

Jasprit Bumrah, Most Fifer in Overseas Test for India: भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्लेइंग-11 में वापसी करते ही एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरापाते हुए लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम कर लिए। इंग्लैंड के टॉप और मिडिल ऑर्डर को धराशाई करने वाले बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड करके पांच विकेट पूरे किए और विदेश में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। बुमराह ने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड की सरजमीं पर चौथी बार बुमराह ने चौथी बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर यह कारनामा उन्होंने पहली बार किया है।

जसप्रीत बुमराह (फोटो क्रेडिट AP)

कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड

बुमराह ने अपने करियर में 15वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं जिसमें से 13 बार उन्होंने ये कारनामा विदेशी सरजमीं पर किया है। लॉर्ड्स में धमाल मचाने के बाद विदेशी सरजमीं पर टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में भारतीय गेंदबाजों में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह से पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज था। कपिल ने 12 बार विदेशी धरती पर टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे। इस सूची में तीसरे पायदान पर अनिल कुंबले(10) और चौथे पर इशांत शर्मा (9) हैं।

इशांत के नाम हैं इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों में बुमराह कपिल देव को पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में पहले पायदान पर इशांत शर्मा 51 विकेट के साथ हैं। वहीं बुमराह के खाते में 47 विकेट दर्ज हो गए हैं। लिस्ट में तीसरे स्थान पर 43 विकेट के साथ कपिल देव और चौथे स्थान पर 42 विकेट के साथ मोहम्मद शमी हैं। अनिल कुंबले 36 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

End Of Feed