क्रिकेट

Joe Root 37th Test Century: लॉर्ड्स के लॉर्ड जो रूट ने जड़ा टेस्ट करियर का 37वां शतक, टॉप 5 में हुई एंट्री

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स में टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की पहली गेंद पर करियर का 37वां शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उनकी टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में एंट्री हो गई।

FollowGoogleNewsIcon

लंदन: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में धमाल बदस्तूर जारी है। टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट में रूट का बल्ला खामोश रहा लेकिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कदम रखते ही वो अपने जाने पहचाने रंग में नजर आए और टीम को 44 रन पर 2 विकेट के स्कोर से उबारकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 251 रन तक पहुंचा दिया। रूट 99 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही रूट ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक 192 गेंद में पूरा कर लिया। यह उनके टेस्ट करियर का 37वां शतक है। रूट 104 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। रूट ने भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अपना अर्धशतक 102 गेंद में पूरा किया था। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक था। लेकिन उसके बाद रूट ने थोड़ी तेजी दिखाई और अगली 90 गेंदों में अर्धशतक से शतक का सफर पूरा कर लिया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

जो रूट (फोटो क्रेडिट AP)

रूट ने लॉर्ड्स में जड़ा आठवां शतक

रूट ने अपनी 104 रन की शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े। लॉर्ड्स में यह उनके बल्ले से निकला आठवां शतक है। रूट से ज्यादा शतक इस मैदान पर और किसी खिलाड़ी ने नहीं जड़े हैं। रूट लॉर्ड्स में अबतक 41 पारियों में 2125* रन दर्ज हो गए हैं। जिसमें 8 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

End Of Feed