क्रिकेट

सदियों में होते हैं ऐसे कप्तान, लेफ्ट आर्म पेसर ने बताया क्यों खास हैं रोहित शर्मा

खलील अहमद ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने रोहित के फिटनेस पर भी प्रतिक्रिया दी है। खलील ने बताया कि भारतीय क्रिकेट के लिए जरूरी है कि रोहित कम से कम 10 साल और क्रिकेट खेलें।

FollowGoogleNewsIcon

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि, वह 9 सितंबर से खेले जाने वाले एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। उनका आखिरी वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था, जिसमें उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी। एशिया कप के शुरू होने के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि रोहित को 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहिए या नहीं। इस पर उनके साथी खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रोहित शर्मा और खलील अहमद (साभार-X BCCI)

10 साल और खेले रोहित शर्मा

खलील अहमद ने RevSportz से बात करते हुए हालिया इंटरव्यू में रोहित के फिटनेस और उनके वर्ल्ड कप खेलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'मैं हाल ही में उनसे एनसीए में मिला था। वह काफी फिट दिख रहे थे। मैंने, उनसे कहा ऐसे ही रहिए और लंबे समय तक खेलते रहिए। मेरा मानना है कि उन्हें अगले 10 साल तक खेलते रहने चाहिए। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।

सदियों में आते हैं ऐसे कप्तान

खलील अहमद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि रोहित जैसे कप्तान सदियों में आते हैं। इसके लिए उन्होंने 2019 की एक घटना का जिक्र किया जब रोहित ने खराब गेंदबाजी करने के बाद उन्हें समझाया था। उन्होंने कहा कि पूरी टीम चली गई थी, लेकिन रोहित ने मुझसे बात की और बताया कि मुझे किस तरह की गेंदबाजी करनी चाहिए। किसी भी खिलाड़ी का खराब दिन हो तो वह व्यक्तिगत तौर से उनसे मिलते हैं और उन्हें समझाते हैं।

End Of Feed