NZ vs SA Pitch Report In Hindi T20 Tri-Series Today Match: जिम्बाब्वे में खेली जा रही तीन देशों की टी20 ट्राई सीरीज का आज (22 July 2025) पांचवां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला हरारे में होगा। मेजबान जिम्बाब्वे पहले ही सीरीज से बाहर हो चुकी है। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका आज के टी20 मैच की पिच रिपोर्ट, मैदान से जुड़े आंकड़े और क्या कुछ है इस मैच में खाश
NZ vs SA T20 Pitch Report In Hindi Today Match: जिम्बाब्वे में जारी तीन देशों की टी20 ट्राई-सीरीज का आज पांचवां मुकाबला आयोजित होने जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) की टीमों की टक्कर होने वाली है। गौरतलब है कि मेजबान जिम्बाब्वे की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, ऐसे में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही सीरीज का फाइनल मैच भी खेला जाएगा। आज के मैच को फाइनल से पहले का फाइनल माना जा सकता है। आज का मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से हरारे (Harare) में खेला जाएगा। आज के टी20 मैच में न्यूजीलैंड टी20 टीम की अगुवाई मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) करेंगे। जबकि दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम की कमान रासी वान डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) के हाथों में है।
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (Instagram/MitchSantner/Rassiedusen)
मौजूदा टी20 ट्राई सीरीज में अब तक खेले गए चार मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने सबसे पहले जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया। उसके बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से मात दी। तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जबकि सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान जिम्बाब्वे को 7 विकेट से रौंदते हुए जिम्बाब्वे को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अगर पुराने आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तक टी20 इतिहास में 16 मैच हो चुके हैं जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 11 मैच जीते हैं वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका से 5 मैच जीते हैं। वहीं दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था।
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका आज के टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (NZ vs SA T20Pitch Report Today Match)
टी20 टाई सीरीज के पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा। अब तक मौजूदा सीरीज के सभी मैच इस मैदान पर खेले गए हैं। इन मैचों के आधार पर देखें तो यहां की पिच पर 150 रनों तक का स्कोर हासिल करना भी आसान काम नहीं होने वाला। सीरीज में सिर्फ एक ही मैच ऐसा रहा जब न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दूसरे मैच में आमने-सामने आई थीं और वहां कीवी टीम ने 174 रनों का लक्ष्य दियाथा जिसे जवाब में दक्षिण अफ्रीका 18.2 ओवर में 152 रन पर ऑल-आउट हो गई थी। यहां गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलेगा, जबकि स्पिनर्स के हाथों में भी कुछ विकेट आना तय हैं। यहां पिछला मुकाबला जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम रुबिन हरमन (Rubin Hermann) की 63 रनों की धुआंधार पारी के दम पर 17.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य तक पहुंच गई थी।
कैसा है आज हरारे का मौसम (Harare Weather Forecast Today)
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच आज होने वाले टी20 ट्राई सीरीज के पांचवें मैच का आयोजन हरारे में होने वाला है। यहां के मौसम की चर्चा करें तो आज यहां बादल छाए हुए हैं, हालांकि बारिश की उम्मीद 10 फीसदी ही जताई गई है। उमस भी ज्यादा नहीं रहेगी। आज हरारे का मौसम ठंडा रहने वाला है। यहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान जताया गया है।
टी20 ट्राई-सीरीज में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें (New Zealand And South Africa Squads In T20 Tri-Series)