क्रिकेट

PAK vs SA: बैटिंग पोजिशन बदलते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज का गरजा बल्ला, लेकिन शतक से सिर्फ दो रन रह गए दूर

PAK vs SA, Saim Ayub vs SA: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पाकिस्तान के सईम अय्यूब का बल्ला जमकर चला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर टीम के लिए विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन वे अपने शतक से सिर्फ दो रन दूर रह गए।

FollowGoogleNewsIcon

PAK vs SA, Saim Ayub vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज सईम अय्यूब की बैटिंग पोजिशन बदलने का असर साफ देखने को मिला। सईम अय्यूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 171.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 57 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 98 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, वे अपने शतक से सिर्फ दो रन दूर रह गए। उनकी इस विस्फोटक पारी की मदद से पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाल स्कोर बनाने में सफल रही।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सईम अय्यूब। (फोटो- Pakistan Cricket X)

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। सईम अय्यूब और अब्बास अफरीदी ने नाबाद पारी खेली।

बैटिंग पोजिशन का दिखा असर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के सईम अय्यूब को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान वे मैदान पर ज्यादा देर नहीं रूक पाए थे। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने 206.66 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में सिर्फ 15 गेंदों का सामना किया था और 7 चौके की मदद से 31 रन बनाए थे। लेकिन सीरीज के दूसरे मुकाबले में उनको प्रमोट कर के मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छा शुरुआत दिलाई।

End Of Feed