क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ ने एशेज से पहले दी इंग्लैंड टीम को दी बड़ी चेतावनी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चेतावनी दी है। एशेज से पहले ही जुबानी जंग शुरू हो गई है और इस बार इसका बीड़ा उठाया है स्मिथ ने जिन्होंने पिच को लेकर इंग्लैंड टीम को चेतावनी दी है।

FollowGoogleNewsIcon

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज भले ही घरेलू मैदान पर काफी सपाट पिचों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इस साल के अंत में होने वाली एशेज श्रृंखला में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम को अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा। भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहे हैं और स्मिथ का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इस तरह की पिचों पर खेलने का अधिक आदी नहीं होना चाहिए।

स्टीव स्मिथ (साभार-ICC)

मौजूद श्रृंखला में दोनों टीमें कम से कम एक बार एक पारी में 500 से अधिक रन बनाने में सफल रही हैं और उन्होंने लगातार 400 से अधिक रन बनाए हैं।

बीबीसी स्पोर्ट ने स्मिथ के हवाले से कहा, ‘‘उनके (इंग्लैंड के) बल्लेबाज पिछले कुछ समय से सपाट और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेटों पर खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा।’’

End Of Feed