क्रिकेट

'एक बिहारी सब पर भारी' रैना ने वैभव की तारीफ में पढ़े कसीदे; कर दी बड़ी भविष्यवाणी

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं इस युवा बल्लेबाज को लेकर उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है। वैभव ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में बल्ले से धमाल मचाते हुए सुपर स्ट्राइकर का अवॉर्ड जीता था।

FollowGoogleNewsIcon

मिस्टर आईपीएल, सुरेश रैना ने युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। रैना का मानना है कि सबकुछ अगर ठीक रहा तो यह युवा बल्लेबाज जल्द टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया के लिए खेल सकता है। शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान रैना ने ये बातें कही। उन्होंने वैभव के फियरलेस अप्रोच की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना ऋषभ पंत और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी से की।

वैभव सूर्यवंशी (साभार-X IPL)

पहले ही सीजन में दिखी थी धमक

आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में इतिहास रचने वाले वैभव ने केवल 7 पारी में ही दुनिया को अपना मुरीद बना लिया था। आईपीएल में उन्होंने निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के होते हुए सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड अपने नाम किया था। यह अवॉर्ड सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। वैभव ने 7 पारी में 206.55 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 252 रन बनाए थे। गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने 38 गेंद में 101 रन की तूफानी पारी खेली थी।

End Of Feed