क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री के बाद रोहित ने बताया, किससे चाहते हैं खिताबी भिड़ंत

टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री के बाद जानिए कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा? फाइनल में टीम इंडिया किससे भिड़ना चाहेगी रोहित ने इसका जवाब भी दिया।

FollowGoogleNewsIcon

दुबई: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने जीत के लिए मिले 265 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। विराट कोहली ने एक बार फिर बड़े मुकाबले में अपना दम दिखाया और अपने किंग ऑफ चेंज के खिताब को सही साबित करते हुए टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया। विराट ने 84(98) रन की पारी खेली। उनकी साथ श्रेयस अय्यर (45) और केएल राहुल ने (42*) दूसरे छोर से अच्छी तरह दिया। विराट अपना शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचाने के बाद पवेलियन वापस लौटे। केएल राहुल ने मिड ऑन की दिशा में विजयी छक्का जड़ा और टीम इंडिया की फाइनल में जगह पक्की कर ली। जहां दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार 5 मार्च, 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के विजेता से उनकी भिड़ंत होगी।

रोहित शर्मा

हमारे बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

टीम की जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा, आखिरी गेंद फेंके जाने तक कुछ भी निश्चित नहीं था। पहली पारी के बाद हमें लगा था कि स्कोर अच्छा है और हमें जीत के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। इस पिच पर शॉट्स खेलना आसान नहीं होगा। ऐसे में हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हम शांत और संयमित रहे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बेहतर थी पिच

सेमीफाइनल की पिच के बारे में रोहित ने रहा, आज की पिच न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले वाली पिच से बेहतर थी। आज की पिच थोड़ी बेहतर थी। हम सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते थे पिच क्या कर रही है इस पर हमारा ज्यादा ध्यान नहीं था।

End Of Feed