स्पोर्ट्स

भारत ने यूथ ओलंपिक 2030 की मेजबानी के लिए पेश किया दावा: रिपोर्ट

भारत ने यूथ ओलंपिक 2030 की मेजबानी के लिए आधिकारिक तौर पर अपना दावा पेश कर दिया। पांचवें यूथ ओलंपिक की मेजबानी का दावा पेरू, कोलंबिया, मैक्सिको, थाईलैंड, मंगोलिया, रूस, यूक्रेन, बोस्निया और हर्जेगोविना ने भी पेश किया है।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: ओलंपिक 2036 की मेजबानी का सपना देख रहे भारत ने साल 2030 में आयोजित होने वाले यूथ ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा पेश किया है। भारत की पांचवें यूथ ओलंपिक की मेजबानी के लिए पेरू, कोलंबिया, मैक्सिको, थाईलैंड, मंगोलिया, रूस, यूक्रेन, बोस्निया और हर्जेगोविना के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

यूथ ओलंपिक 2030

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) की 44वीं आम सभा के मौके पर कहा था कि भारत 2030 युवा ओलंपिक के लिए बोली लगाने के लिए तैयार है, जो 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की देश की महत्वाकांक्षा का अग्रदूत है।

(डेवलपिंग स्टोरी)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed