स्पोर्ट्स

Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड

24 बार के ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता सर्बिया के टेनिस सुपर स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 में पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में एंट्री करते ही महान रोजर फेडरर का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया।

FollowGoogleNewsIcon

लंदन: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बुधवार को सेंटर कोर्ट पर डैन इवांस पर 6-3, 6-2, 6-0 की जीत के साथ 19वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुंचकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने विंबलडन में कुल मिलाकर 99वां मैच जीता और तीसरे दौर में 19वीं बार जगह बनाई जो ओपन युग में किसी पुरुष खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 18 बार तीसरे दौर में प्रवेश किया था।

नोवाक जोकोविच

सात बार जीत चुके हैं विंबलडन का पुरुष एकल खिताब

हालांकि यह 38 वर्षीय जोकोविच के लिए शायद ही कोई प्रतिष्ठित रिकॉर्ड है जिनके नाम सात विंबलडन सहित कुल 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं जो पुरुष खिलाड़ियों के बीच रिकॉर्ड है। जोकोविच ने कहा,'उन्नीस बार, यह एक शानदार आंकड़ा है। यह शायद (यानिक) सिनर और (कार्लोस) अल्कराज की उम्र के बराबर है।'पिछले दो विंबलडन फाइनल में जोकोविच को हराने वाले अल्कराज 22 जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनर 23 साल के हैं।

End Of Feed