स्पोर्ट्स

Paris Olympics 2024: भारतीय दल के अभियान प्रमुख पद से हटीं मैरीकॉम, जानिए क्या है वजह

पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय दल को तगड़ा झटका लगा है। एमसी मैरीकॉम भारतीय दल के प्रमुख यानी शेफ डी मिशन के पद से हट गई हैं।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम शुक्रवार को आगामी पेरिस ओलंपिक के लिये भारत के अभियान प्रमुख के पद से हट गई हैं। उन्होंने कहा कि निजी कारणों से उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी टी उषा ने कहा कि मैरी कॉम ने उन्हें पत्र लिखकर इस जिम्मेदारी से फारिग करने के लिये कहा है।

एमसी मैरीकॉम

निजी कारणों से नाम लिया वापस

मैरी कॉम ने उषा को लिखे पत्र में कहा,'देश की किसी भी रूप में सेवा करना फख्र की बात है और मैं इसके लिये मानसिक रूप से तैयार थी। लेकिन मुझे खेद है कि मैं यह जिम्मेदारी नहीं उठा सकूंगी। मैं निजी कारणों से पीछे हट रही हूं। इस तरह से पीछे हटने से शर्मिंदा हूं क्योंकि मैं ऐसा करती नहीं हूं लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है । मैं ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये हमेशा रहूंगी।'

मार्च में हुई थी मैरीकॉम की नियुक्ति

आईओए ने 21 मार्च को उनकी नियुक्ति का ऐलान किया था। लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेत मैरी कॉम 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की अभियान प्रमुख होती। उषा ने एक बयान में कहा,'हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और आईओए एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम निजी कारणों से पद से हट गई हैं । हम उनके फैसले और निजता का सम्मान करते हैं । उनके विकल्प के बारे में घोषणा जल्दी ही की जायेगी।'

End Of Feed