स्पोर्ट्स

French Open 2023: 19 साल में पहली बार फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे राफेल नडाल, संन्यास के भी दिए संकेत

फ्रेंच ओपन का खिताब रिकॉर्ड 14 बार जीतने वाले लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल 19 साल में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने ये निर्णय कूल्हे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने की वजह से लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

पेरिस: लाल बजरी के बादशाह के नाम से विख्यात टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल फ्रेंच ओपन 2023 से कूल्हे की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। 14 बार के चैंपियन नडाल 19 साल में पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने ये निर्णय टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाने की वजह से लिया है। नडाल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मैं अभी भी खुद को टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं मानता हूं। जो फिटनेस रोला गैरा में प्रतिस्पर्धा के लिहाज से जरूरी होता है। नडाल ने साल 2005 में पहली बार फ्रेंच ओपन में भाग लिया था। उसके बाद से लगातार वो टूर्नामेंट में शिरकत करते रहे और खिताब दर खिताब अपने नाम करते गए।

राफेल नडाल (साभार ATP Tour)

संन्यास के दिए संकेत

22 बार के ग्रैंडस्लैम खिताब विजेता राफेल नडाल ने संन्यास के संकेत भी दिए हैं। नडाल ने कहा है कि साल 2024 उनके प्रोफेशनल करियर का संभवत: आखिरी सीजन होगा। नडाल ने कहा, मैं पिछले चार महीने से हर दिन अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहा था। मेरे लिए ये चार महीने बेहद कठिन रहे क्योंकि मुझे जो परेशानी ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई थी उसका कोई समाधान नहीं मिला। आज भी मैं उस स्थिति में नहीं हूं कि खुद को टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह फिट करार दे सकूं और खेल जिस स्तर की इस टूर्नामेंट में दरकार होती है उसतक पहुंच सकूं। मैं नहीं चाहता कि टूर्नामेंट में पहुंचने की कोशिश करूं और खुद को ऐसी स्थिति में डालूं जहां मैं स्वयं को नहीं देखना चाहता।

कोरोना के बाद शरीर दे रहा है जवाब

कोरोना के बाद से मेरा शरीर अभ्यास और रोजमर्रा की दिनचर्या को अच्छी तरह स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है। इसलिए मैं अभ्यास और प्रतिस्पर्धा दोनों का का कई वजहों से लुत्फ नहीं उठा पा रहा हूं। शारीरिक परिशानियों को कम करने के लिए मैंने कई तरह से कोशिश की। कई बार दर्द की स्थिति में भी अभ्यास किया लेकिन मुझे लगा कि मुझे अब यहां रुकना चाहिए। शरीर जवाब दे रहा है इसलिए मैं रुक रहा हूं।

End Of Feed