टेक एंड गैजेट्स

क्या 250 करोड़ Gmail यूजर्स का डेटा हो गया लीक? अलर्ट पर Google ने बताई सच्चाई

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा कि जीमेल के पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है, जो 99.9% फिशिंग और मैलवेयर हमलों को यूजर्स तक पहुंचने से पहले ही रोक देती है। कंपनी ने साफ किया कि हाल में फैली गलत रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सभी Gmail यूजर्स को बड़ा सुरक्षा अलर्ट भेजा गया था, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Google Response over Gmail Data Breach Reports: पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Gmail पर हैकरों का सफल हमला हुआ है, जिसमें 2.5 अरब (250 करोड़) यूजर्स का डेटा खतरे में पड़ा है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि Google ने यूजर्स को पासवर्ड बदलने का अलर्ट भेजा है। लेकिन अब गूगल ने इस बारे में ऑफिशियल जानकारी दी है। अब कंपनी ने इन सभी दावों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि जीमेल की सुरक्षा मजबूत है और ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

कंपनी ने कहा कि गलत सूचनाओं से बचना बेहद जरूरी है और सभी यूजर्स को मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।

जीमेल की सुरक्षा पर गूगल का भरोसा

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा कि जीमेल के पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है, जो 99.9% फिशिंग और मैलवेयर हमलों को यूजर्स तक पहुंचने से पहले ही रोक देती है। कंपनी ने साफ किया कि हाल में फैली गलत रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सभी Gmail यूजर्स को बड़ा सुरक्षा अलर्ट भेजा गया था, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।

गलत रिपोर्ट्स और OAuth टोकन विवाद

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि यह डेटा ब्रीच OAuth टोकन के जरिए हुआ और इसके बाद गूगल ने यूजर्स को संदिग्ध गतिविधियों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। वहीं, गूगल ने स्पष्ट किया कि यह जानकारी पूरी तरह झूठी है और ऐसे किसी व्यापक हमले की घटना दर्ज नहीं की गई है।

End Of Feed