टेक एंड गैजेट्स

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया नया फ्लैगशिप, फ्री में मिलेगा Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन

Samsung Galaxy S25 FE Launched in India: Samsung Galaxy S25 FE में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Samsung Galaxy S25 FE के साथ कंपनी ने सात साल तक के अपडेट का वादा किया है।
Samsung Galaxy S25 FE

Samsung Galaxy S25 FE/photo-timesnowhindi

सैमसंग ने एक लंबे इंतजार और तमाम लीक्स के बाद Samsung Galaxy S25 FE को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy S25 FE के साथ कंपनी का इनहाउस Exynos 2400 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा फोन में 8GB तक रैम दी गई है। Samsung Galaxy S25 FE में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Samsung Galaxy S25 FE के साथ कंपनी ने सात साल तक के अपडेट का वादा किया है।

Samsung Galaxy S25 FE की कीमत

Samsung Galaxy S25 FE की शुरुआती कीमत $650 यानी करीब 57,300 रुपये है। यह कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत $710 यानी करीब 62,570 रुपये है। फोन को Icyblue, Jetblack, Navy और White कलर्स में पेश किया गया है। फोन फिलहाल अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन भारतीय बाजार में इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Jio Anniversary:आकाश अंबानी ने 50 करोड़ Jio ग्राहकों को दिया तोहफा, एक महीने के लिए Free कर दी सेवाएं

Samsung Galaxy S25 FE की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S25 FE में 6.7 इंच की फुल HD+ डायनेमिक AMOLED 2X स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,900 निट्स है। फोन के साथ विजन बूस्टर के अलावा Gorilla Glass Victus+ की प्रोटेक्शन है। इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर के अलावा 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 16 मिलेगा। सैमसंग ने फोन को 7 साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन 6 महीने के लिए Google AI Pro की सर्विस फ्री में मिलेगी।

मिलिट्री ग्रेड वाला दुनिया का सबसे सस्ता फोन भारत में लॉन्च, कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे आंधी-पानी-धूल

Samsung Galaxy S25 FE का कैमरा

Samsung के इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। Galaxy S25 FE के कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर की जा सकेगी। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। कैमरे के साथ कई सारे AI एडिटिंग फीचर्स मिलेंगे।

Samsung Galaxy S25 FE की बैटरी

सैमसंग के इस फोन में 4900mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 45W की वायर और 15W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी के साथ पहले के मुकाबले 10 परसेंट बड़ा वेपर चैंबर दिया गया है जो कि फोन की कूलिंग के लिए है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। फोन 7.4mm पतला है और कुल वजन 190 ग्राम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited