टेक एंड गैजेट्स

ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन की बाजार में हो गई एंट्री, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप, जानें कीमत

अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है जिसकी डिस्प्ले को आप तीन बार मोड़ सकते हैं। इस ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन की डिस्प्ले को आप तीन तरह से इस्तेमाल कर पाएंगे।
Tri Fold (1)

बाजार में ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन की हुई एंट्री।

Tri Fold Smartphone Launched: दुनियाभर में तमाम स्मार्टफोन मेकर कंपनी जहां इस समय फोल्डेबल स्मार्टफोन पर फोकस कर रही हैं, वहीं हुवावे एक के बाद एक ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। Huawei की तरफ से एक और ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जो कि Huawei Mate XTs है। कंपनी ने इसे गुरुवार को मार्केट में पेश किया है। यह कंपनी का दूसरा ट्रिपल स्मार्टफोन है। इससे पहले हुवावे ने Huawei Mate XT को लॉन्च किया था।

Huawei Mate XTs डिजाइन और लुक के मामले में काफी हद तक अपने पुराने मॉडल Huawei Mate XT जैसा ही लगता है। कंपनी ने फिलहाल अभी इसे अपने होम मार्केट में लॉन्च किया है। इस ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन में आपको वाइट लेदर बैक पैनल के साथ गोल्डन एक्सेंट्स वाला डिजाइन मिलने वाला है। इसमें आपको 10 इंच से बड़ी डिस्प्ले और 16GB तक की रैम मिलती है। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Huawei Mate XTs की कीमत

Huawei Mate XTs को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 16GB+256GB, 16Gb+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट के ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप 256GB वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको CNY 17,999 यानी करीब 2,22,300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप 512GB वाले मॉडल की तरफ जाते हैं तो आपको इसके लिए CNY 19,999 यानी करीब 2,47,100 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप टॉप वेरिएंट यानी 1TB की तरफ जाते तो इसकी कीमत CNY 21,999 यानी करीब 2,71,900 रुपये खर्च करने होंगे।

Huawei Mate XTs में आपको चार कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं जिसमें ब्लैक, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन को आज यानी 5 सितंबर से चाइना ई-स्टोर के माध्यम से खरीद सकेंगे।

Huawei Mate XTs के स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Mate XTs में कंपनी ने डिस्प्ले को तीन तरह से इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिया है। अगर आप सिंगल मोड स्क्रीन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 6.4 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसी तरह डुअल मोड में 7.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है। वहीं अगर आप स्मार्टफोन को पूरी तरह से ओपन करते हैं तो आपको इसमें 10.2 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने इसके डिस्प्ले में LTPO OLED डिस्प्ले पैनल दिया है जिसमें 140Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

परफॉर्मेंस के लिए हुवावे ने इस ट्रिपल स्मार्टफोन में Kirin 9020 प्रोसेसर और 16GB की रैम दी है। इसमें आपको 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन HarmonyOS 5.1 पर रन करता है। Huawei Mate XTs में आपको M-Pen 3 स्टायलस का भी सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+40+12 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। कंपनी के मुताबिक तीनों कैमरा सेंसर में RYYB पिक्सल लेआउट मिलता है जिससे लो लाइट फोटोग्राफी या फिर वीडियोग्राफी में शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कंपनी ने स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5600mAh की बड़ी बैटरी दी है जो कि 66W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- 7,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ लावा का धांसू Yuva Smart 2 स्मार्टफोन, 5000mAh की मिलेगी बैटरी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited