टेक एंड गैजेट्स

जल्दी खत्म हो रही है फोन की बैटरी तो अपनाएं 6 धांसू तरीके, डबल हो जाएगा बैकअप!

कई ऐप्स बिना इस्तेमाल किए भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खत्म करते हैं। सेटिंग में जाकर बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश बंद करें और जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें फोर्स स्टॉप करें। यहां हम ऐसे ही और भी काम के तरीके बता रहे हैं, जो आपके फोन की बैटरी को सेव करने में मददगार होते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Phone battery drain fix: आजकल स्मार्टफोन की सबसे बड़ी समस्या तेजी से खत्म होती बैटरी है। अगर आप भी फोन के बैटरी बैकअप समस्या से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। कुछ आसान सेटिंग्स बदलाव करके आप बैटरी बैकअप को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और चार्जिंग की टेंशन भी कम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।

आप कुछ आसान सेटिंग्स बदलाव करके आप बैटरी बैकअप को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। (फोटो-Canva)

स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें

फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खाती है। हमेशा ब्राइटनेस को ऑटो पर न रखें, बल्कि जरूरत के हिसाब से मैन्युअली कम करें। इससे बैटरी लाइफ पर तुरंत असर दिखेगा।

बैकग्राउंड ऐप्स को करें कंट्रोल

कई ऐप्स बिना इस्तेमाल किए भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खत्म करते हैं। सेटिंग में जाकर बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश बंद करें और जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें फोर्स स्टॉप करें।

End Of Feed