यात्रा

भारत में स्थित 4 अद्भुत गुफाएं, जहां मिलेगा अनोखा अनुभव, बिना घूमे यात्रा अधूरी

Cave Destinations India: अगर आप एडवेंचर और इतिहास के शौकीन हैं और किसी यूनीक ट्रैवल डेस्टिनेश की तलाश में हैं तो भारत की ये 4 गुफाएं आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल हो सकती हैं। नेचर लवर्स के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है जहां आप दोस्तों या फिर परिवार के साथ जाने का प्लान कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Adventure Caves India: घुमक्कड़ लोग हमेशा से ही यूनीक ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं। रोमांच की चाह में आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि विविधता से भरे हमारे देश भारत में कई ऐसी गुफाएं हैं जो ना केवल प्राकृतिक चमत्कार हैं बल्कि धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण हैं। परिवार के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर आप इन 4 जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान कर सकते हैं।

cave destinations India (photo: canva)

एलोरा की गुफाएं: महाराष्ट्र में स्थित विश्व धरोहर स्थल एलोरा की गुफाएं इस लिस्ट में नंबर 1 पर शामिल हैं। विशाल कटा हुआ गुफा मंदिर, कार्विंग कला, धार्मिक चित्रकारी इन गुफाओं की खासियत है। बौद्ध, जैन और हिन्दू धर्मों के मंदिर यहां शामिल हैं।

बोर्रा गुफाएं: आंध्र प्रदेश में स्थित बोर्रा गुफाएं इस लिस्ट में नंबर 2 पर शामिल है। प्राकृतिक संरचनाएं और भूमिगत झरना इन गुफाओं की खासियत है। विशाखापट्टनम के पास स्थित ये गुफाएं प्राकृतिक चूना पत्थर की गुफा हैं जो रोमांच की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए जन्नत से कम नहीं है।

End Of Feed