यूटिलिटी

Cheapest Home Loan: देश के ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, चेक कर लीजिए ब्याज दर

Cheapest Home Loan: होम लोन की अवधि लंबी होती है। इसलिए ब्याज दर में थोड़ा सा भी अंतर लंबे समय में आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेने जा रहे हैं, तो सबसे पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर को चेक कर लें।

FollowGoogleNewsIcon

Cheapest Home Loan: मौजूदा समय में घर खरीदने के लिए लोग बैंक से होम लोन लेते हैं। अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेने जा रहे हैं, तो सबसे पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर चेक कर लें। क्योंकि होम लोन की अवधि लंबी होती है। इसलिए ब्याज दर में थोड़ा सा भी अंतर लंबे समय में आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए एक बैंक 15 वर्षों के लिए 50 लाख रुपये का होम 9 फीसदी की दर पर दे रहा है। दूसरा बैंक 9.5 फीसदी की दर पर दे रहा है। इस तरह कैश का आउटफ्लो क्रमश: 96.71 लाख और 99.48 लाख रुपये का हो सकता है। यानी 2.77 लाख रुपये का अंतर ब्याज दर की वजह से आ सकता है।

Home Loan Interest Rate:

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक 8.75 फीसदी से 9.65 प्रतिशत की सीमा में विशेष ब्याज दरें प्रदान करता है। स्टैंडर्ड दर 9.40 फीसदी से 9.95 फीसदी के बीच है। होम लोन की सबसे सस्ती दर 8.75 फीसदी है और ये 9.95 प्रतिशत तक जाती है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक अपने होम लोन पर ब्याज दर दो कैटेगरी में चार्ज करता है। बैंक CIBIL स्कोर के आधार पर प्रति वर्ष 9 से 9.10 प्रतिशत की सीमा में ब्याज दरें लेता है। उदाहरण के लिए, जब क्रेडिट स्कोर 800 होता है, तो बैंक 9 फीसदी की दर से होम लोन पर ब्याज लेता है। जब स्कोर 750 से 800 के बीच होता है, तो सैलरी क्लास वाले के लिए ब्याज दर 9 प्रतिशत और स्व-रोजगार वाले लोगों के लिए 9.10 फीसदी की दर से बैंक ब्याज वसूलता है। ये दरें 31 मई 2024 तक वैध रहेंगी।

End Of Feed