यात्रा

रोड ट्रिप पर जा रहे हैं? साथ ले जाना न भूलें ये 4 जरूरी चीजें

Road Trip Gadgets: रोड ट्रिप सिर्फ एक यात्रा नहीं होती बल्कि यह एक अनुभव होता है। रोड ट्रिप का अनुभव तनावमुक्त और शानदार हो इसके लिए तैयारी बेहद जरूरी है। यहां 4 सबसे जरूरी चीजों के बारे में बताया गया है जो रोड ट्रिप के दौरान आपके साथ होनी ही चाहिए।
Road Trip Tips (photo credit canva)

Road Trip Tips (photo credit canva)

Road Trip Tips: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले पर्यटक रोड ट्रिप पर जाना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप पहली बार रोड ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सफल और तनावमुक्त रोड ट्रिप के लिए सही तैयारी करना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में उन 4 चीजों के बारे में डिटेल में बताया गया है जो रोड ट्रिप के दौरान आपके साथ होनी ही चाहिए।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

नेविगेशन सिस्टम या GPS डिवाइस: रोड ट्रिप के दौरान इस बात की संभावना काफी ज्यादा होती है कि आप अनजान रास्तों पर ड्राइव करें। ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए नेविगेशन सिस्टम या GPS डिवाइस बेहद जरूरी टूल है। गूगल मैप्स, एप्पल मैप्स या ऑफलाइन नेविगेशन ऐप्स (जैसे Maps.me) डाउनलोड करके रखें।

इमरजेंसी किट (First Aid + कार टूल्स): रोड ट्रिप पर जाने से पहले किसी भी मेडिकल या गाड़ी से जुड़ी इमरजेंसी से निपटने के लिए आपके पास- फर्स्ट एड बॉक्स, टॉर्च, जैक और स्पेयर टायर, टायर पंचर किट होना अनिवार्य है। आपदा के समय ये आपके बेहद काम आ सकता है।

मोबाइल चार्जर और पावर बैंक: यात्रा के दौरान आपके पास मोबाइल चार्जर और पावर बैंक होना भी बेहद जरूरी है। आज के टाइम में फोन ही नेविगेशन, कैमरा और कनेक्शन का सबसे बड़ा साधन होता है। एक फुली चार्ज्ड पावर बैंक साथ रखें।

स्नैक्स और पानी: हर जगह अच्छा खाना और पानी मिलना मुश्किल हो सकता है ऐसे में रोड ट्रिप पर निकलने से पहले ये सुनिश्चित करें कि आपके पास स्नैक्स और पानी हों। सूखे मेवे, एनर्जी बार्स और बिस्किट/नमकीन साथ ले जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited