दिल के करीब क्यों बन जाती है दार्जिलिंग यात्रा? जानें खास वजहें

Darjeeling Tourism (photo: canva)
Darjeeling Tourism: दार्जिलिंग सिर्फ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि हर घुमक्कड़ के दिल का सपना है। क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से मशहूर दार्जिलिंग में वो सब कुछ है, जो एक यात्री को चाहिए। चाय के बागान, टॉय ट्रेन, सूरज की पहली किरणें और शांत वादियां दार्जिलिंग की पहचान है। परिवार, दोस्तों या फिर सोलो ट्रैवल पर जाने के लिए अगर आप किसी यूनीक ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो दार्जिलिंग आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल होनी ही चाहिए। जब आपको लगे कि भागदौड़ भरी ज़िंदगी से कुछ पल चुराना है तो दार्जिलिंग की यात्रा करें।
कंचनजंगा की झलक: यहां से दिखने वाली कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला दार्जिलिंग की सबसे खास बात है। टाइगर हिल से उगते सूरज की किरणों में कंचनजंगा को सुनहरे रंग को देखना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। ये एक ऐसा अनुभव जो जीवन भर आपको याद रहता है।
बचपन की यादों में सफर: टॉय ट्रेन की सवारी आप यहां कर सकते हैं जो आपको बचपन की यादों में ले जाएगा। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिला हुआ है। घूमते पहिए और मुड़ती पटरियां को देखकर ऐसा लगता है जैसे समय कुछ देर के लिए थम गया हो।
चाय के बागानों की महक: दार्जिलिंग की चाय सिर्फ स्वाद नहीं, एक अनुभव है ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। पूरी दुनिया में मशहूर दार्जिलिंग के चाय बागानों में टहलते हुए आप हर सांस में ताजगी महसूस करेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि आप यहां चाय की प्रोसेसिंग को भी देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

IRCTC: स्वर्ग जैसे प्राकृतिक नजारों का लें आनंद, देवताओं के द्वीप बाली की अद्भुत यात्रा

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत दर्शन, कन्याकुमारी से रामेश्वरम तक की आध्यात्मिक यात्रा, जानें डिटेल्स

ऊटी को दीजिए ब्रेक, इस बार एक्सप्लोर करें येलागिरी, साउथ का छुपा खजाना

कम बजट में विदेश यात्रा, मॉरीशस या मालदीव्स, जानें कौन है बेहतर विकल्प

South India Tourism: दक्षिण भारत घूमने की 4 खास टिप्स, यात्रा होगी आसान और आरामदायक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited