• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
यात्रा

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत दर्शन, कन्याकुमारी से रामेश्वरम तक की आध्यात्मिक यात्रा, जानें डिटेल्स

IRCTC Tour package 2025: आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद ही आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आपको दक्षिण भारत दर्शन (कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुम्, रामेश्वरम, मदुरै) का मौका मिल रहा है। खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन इस आर्टिकल में सबकुछ डिटेल में बताया गया है।

Follow
GoogleNewsIcon

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत दर्शन का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आईआरसीटीसी ने 'Karnataka Bharat Gaurav Dakshina Yatra' नाम से बेहद आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुम्, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका मिल रहा है। परिवार के साथ घूमने के लिए विशेष रूप से इस पैकेज को डिजाइन किया गया है।

IRCTC tour package 2025 photo canva

IRCTC tour package 2025 (photo: canva)

कन्नियाकुमारी: भगवती मंदिर, विवेकानन्द रॉक मेमोरियल, तिरुवनंतपुरम: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, रामेश्‍वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै: मीनाक्षी मंदिर की यात्रा आपको इस पैकेज के तहत करने का मौका मिल रहा है। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 11 सितंबर 2025 को सुबह बेलगाम से ट्रेन का प्रस्थान होगा। संबंधित बोर्डिंग स्टेशनों (बेलगाम, हुबली, हावेरी, दावणगेरे, बिरूर, तुमकुरु, एसएमवीटी बेंगलुरु) पर पर्यटकों को चढ़ना होगा।

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 3AC श्रेणी में ट्रेन यात्रा आपको करवाई जाएगी। शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकैजे में ही शामिल है। चाहे आप सिंगल शेयरिंग में सफर कर रहे हों या ग्रुप के साथ 15,000 रुपये प्रति व्यक्ति इस पैकेज की कीमत है।

इस पैकेज का कोड SZKBG39 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 8595931293, 8595931291, 8595931292 संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
प्रभात शर्मा author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के ...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed