• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
यात्रा

South India Tourism: दक्षिण भारत घूमने की 4 खास टिप्स, यात्रा होगी आसान और आरामदायक

South India Travel Tips: दक्षिण भारत सांस्कृतिक विरासत, मंदिरों की भव्यता, प्राकृतिक सौंदर्य और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए फेमस है। अगर आप कुछ अलग हटकर अनुभव करना चाहते हैं तो साउथ इंडिया की यात्रा को ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। दक्षिण भारत की यात्रा पर जाने से पहले कुछ जरूरी टिप्स हैं जिन्हें आपको जान लेना चाहिए।

Follow
GoogleNewsIcon

South India Tourism: केरल के बैकवॉटर से लेकर तमिलनाडु के मंदिरों तक दक्षिण भारत में घूमने-फिरने के लिए तमाम डेस्टिनेशन है जहां जाकर आप सुकून और शांति के दो पल बिता सकते हैं। दक्षिण भारत की यात्रा हर यात्री के लिए कुछ खास ही साबित होती है। ऐसे में अगर आप साउथ इंडिया ट्रैवल का प्लान कर रहे हैं तो ये 4 जरूरी टिप्स आपके अनुभव को और भी बेहतर बना सकती है।

South India Tourism photo canva

South India Tourism (photo: canva)

मौसम को ध्यान में रखना जरूरी: अगर आप हिल स्टेशन या तटीय इलाकों की यात्रा करना चाहते हैं तो मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनाएं। अप्रैल से जून के बीच दक्षिण भारत में गर्मी बहुत अधिक हो सकती है ऐसे में अक्टूबर से मार्च के बीच यात्रा का बेस्ट टाइम होता है क्योंकि इस दौरान मौसम सुहावना और ठंडा होता है।

स्मार्ट ट्रैवलिंग: स्मार्ट ट्रैवलिंग के तहत लोकल ट्रांसपोर्ट और गाइड का सही उपयोग करें। ऑटो, बस या फिर लोकल ट्रेन से यात्रा करें जो किफायती होती है। जिस जगह जा रहे हैं उस स्थान की संस्कृति और इतिहास से जुड़ी अनकही कहानियों के लिए जानकार स्थानीय गाइड का चुनाव करें।

जरूरी सामान और ऐप्स: छाता / रेनकोट (बारिश के लिए), सनस्क्रीन और धूप का चश्मा (तटीय इलाकों में धूप तेज होती है), नकद और डिजिटल पेमेंट दोनों विकल्प। अगर आप स्थानीय भाषाएं नहीं जानते हैं तो गूगल टांसलेट ऐप का उपयोग करें।

स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का सम्मान: दक्षिण भारत में मंदिरों और धार्मिक स्थलों का विशेष महत्व है ऐसे में यात्रा के दौरान स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को सम्मान दें। मंदिरों में प्रवेश करते समय सादे और पारंपरिक कपड़े पहनें और फोटोग्राफी से पहले परमिशन लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
प्रभात शर्मा author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के ...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed