• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
यात्रा

कम बजट में विदेश यात्रा, मॉरीशस या मालदीव्स, जानें कौन है बेहतर विकल्प

Mauritius vs Maldives: मॉरीशस या फिर मालदीव्स घूमने के लिए कहां जाएं? अगर आप कम बजट में एक शानदार, शांति भरी समुद्री छुट्टी की तलाश में हैं, तो यहां हमने बताया है कि कम पैसों में आप किस देश को ज्यादा अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। समुद्र के नीले पानी, सफेद रेत और लग्जरी रिसॉर्ट्स के लिए मॉरीशस और मालदीव्स मशहूर हैं।

Follow
GoogleNewsIcon

Mauritius vs Maldives For Indian Tourists: मॉरीशस और मालदीव्स दोनों ट्रैवल डेस्टिनेशन मौजूदा समय में भारतीय पर्यटकों को खासा लुभा रहे हैं। हर साल बड़ी संख्या में भारतीय टूरिस्ट मॉरीशस और मालदीव्स की यात्रा कर रहे हैं। समुद्र के नीले पानी, सफेद रेत और लग्जरी रिसॉर्ट्स के लिए मॉरीशस और मालदीव्स जाने जाते हैं। लेकिन, अगर आप बजट में यात्रा का प्लान कर रहे हैं और ये सवाल आपके मन में है- मॉरीशस और मालदीव्स कौन-सी जगह ज्यादा किफायती हो सकती है? इसका जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है।

Mauritius vs Maldives photo canva

Mauritius vs Maldives (photo: canva)

फ्लाइट का खर्च: भारत से मालदीव्स की फ्लाइट्स अगर आप ऑफसीजन में बुक करते हैं तो कई बार रिटर्न टिकट ₹18,000–₹28,000 तक मिल जाता है। वहीं मॉरीशस की फ्लाइट (₹35,000–₹50,000) महंगी पड़ती है।

होटल व स्टे का खर्च: मालदीव्स में आपको ₹2,500–₹5,000 प्रति रात के होमस्टे और गेस्टहाउस मिल जाते हैं। लेकिन रिसॉर्ट्स महंगे हो सकते हैं ₹15,000–₹80,000 प्रति रात। वहीं मॉरीशस में ₹4,000–₹8,000 में अच्छे होटल मिल जाते हैं।

खाना-पीना: मालदीव्स रिसॉर्ट्स में भोजन महंगा होता है हालांकि, लोकल आइलैंड्स में ₹300–₹600 प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से सस्ता खाना मिल जाता है। इसकी तुलना में मॉरीशस में भारतीय भोजन आसानी से उपलब्ध होता है जिसकी कीमत तकरीबन ₹500–₹800 प्रति दिन के आसपास रहती है।

इसके अलावा एक्टिविटी और एक्सपीरियंस, वीजा प्रक्रिया सबका खर्चा मिला लें तो मालदीव्स की 5-6 दिन की ट्रिप आपको जहां ₹43,000 – ₹68,000 तक में पड़ेगी वहीं मॉरीशस की ट्रिप में ₹62,000 – ₹98,000 का खर्चा हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
प्रभात शर्मा author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के ...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed