IRCTC Tour Package: बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर उम्र के लिए मजेदार टूर पैकेज, 6 दिन की होगी ट्रिप

Andaman and Nicobar tour package (photo: canva)
IRCTC Tour Package: परिवार के साथ ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आईआरसीटीसी ने FAMILY ANDAMAN HOLIDAY GOLD नाम से बेहद ही शानदार और आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह घूमने का मौका मिल रहा है। परिवार के साथ घूमने के लिए ही विशेष रूप से इस पैकेज को डिजाइन किया गया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अपनी दुर्गमता के कारण सदियों से रहस्य में डूबा रहा है। ये सुंदरता के प्रतीक हैं और प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों से भरपूर है।
घने जंगल और असंख्य विदेशी फूल और पक्षी यहां का जबरदस्त माहौल बनाते हैं। रंगीन मछलियां क्रिस्टल के साफ पानी में अपना रास्ता बनाती हैं जो इस जगह को और भी ज्यादा स्पेशल बनाते हैं। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 9 सितंबर 2025 को पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर आपको खुदसे पहुंचना होगा। एयरपोर्ट पर ही आईआरसीटीसी का स्थानीय प्रतिनिधी आपको मिल जाएगा जो आपको होटल ले जाएगा। तरोताजा होने के बाद आप यात्रा की शुरुआत करेंगे।
शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा पैकैजे में ही शामिल है। सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको 48400 रुपए में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया क्रमश: 28900 रुपए और 25750 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तके बच्चों के लिए किराया 16900 तय किया गया है।
इस पैकेज का कोड EHH96 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 90313 40025, 85959 04074, 8595904080 संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

बंजी जंपिंग और स्काई डाइविंग में क्या अंतर होता है?

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप', दुनिया में होगी एक अलग पहचान

सिर्फ गाड़ी और बाइक ही नहीं GST कम होने से घूमना फिरना भी हुआ सस्ता, होगी हजारों की बचत

क्या है इको-टूरिज्म? खुद को ले जाएं नेचर के बेहद करीब देखने को मिलेगा प्रकृति का गजब नजारा

भारतीय पर्यटकों का दिल जीत रहा है वियतनाम, जानें बढ़ती लोकप्रियता के 4 बड़े कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited