सिर्फ गाड़ी और बाइक ही नहीं GST कम होने से घूमना फिरना भी हुआ सस्ता, होगी हजारों की बचत

tourism become cheaper
क्या आप जल्दी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि नए GST दर लागू होने के बाद आपका घूमना फिरना भी सस्ता होने जा रहा है। जी हां इस बार GST की दरों ने लोगों को काफी खुश कर दिया है। 22 सितंबर से लागू होने वाले ये टैक्स के बदलाव आपकी जेब को काफी राहत देने वाले साबित होंगे। यदि आप सितंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अपना प्लान अक्टूबर में शिफ्ट कर देना चाहिए। जी हां आज हम आपको GST की नई दरों से ट्रैवल खर्च में होने वाले बदलाव के बारे में बताएंगे।
सस्ता होगा होटल में रुकना और खाना
होटल में रुकने और खाने पर पहले 12 प्रतिशत GST देना होता था। लेकिन नए नियमों के साथ 7500 रुपए प्रतिदिन वाले कमरे के लिए अब आपके केवल 5 प्रतिशत GST देना होगा। वहीं 1000 रुपए से कम बजट वाला होटल रूम अब पूरी तरह GST से मुक्त होगा। इसके अलावा होटल के खाने के बिल में भी काफी राहत मिलेगी। पहले रेस्तरां में खाने के लिए आपको 12-18 प्रतिशत तक GST देना पड़ता था। जो अब घटकर महज 5 प्रतिशत रह गया है।
यह भी पढ़ें - क्या है इको-टूरिज्म? खुद को ले जाएं नेचर के बेहद करीब देखने को मिलेगा प्रकृति का गजब नजारा
बदल गए ट्रैवलिंग प्लान
GST की नई दरें लॉन्च होने के बाद लोगों ने अपने घूमने के प्लान में भी बदलाव कर दिए हैं। 22 सितंबर से पहले बने हुए प्लान लोगों ने आगे लिए पोस्टपॉन्ड कर दिए हैं। अब ज्यादातर लोग 22 सितंबर के बाद ही अपने ट्रिप प्लान कर रहे हैं। क्योंकि नई GST दर लागू होने के बाद लोगों को रहने खाने में काफी पैसे की बचत हो सकती है।
आप भी बनाएं घूमने का प्लान
यदि आपने अभी तक कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाया है, तो आपको एक बार प्लान जरूर बना लेना चाहिए। क्योंकि मानसून भी अब अपने आखिरी चरण में है और मौसम काफी सुहावना हो चला है। आज 22 सितंबर के बाद सस्ते दामों में घूमने का प्लान बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

बंजी जंपिंग और स्काई डाइविंग में क्या अंतर होता है?

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप', दुनिया में होगी एक अलग पहचान

क्या है इको-टूरिज्म? खुद को ले जाएं नेचर के बेहद करीब देखने को मिलेगा प्रकृति का गजब नजारा

भारतीय पर्यटकों का दिल जीत रहा है वियतनाम, जानें बढ़ती लोकप्रियता के 4 बड़े कारण

मेरी कम उम्मीदें और Taj Mahal की अद्भुत खूबसूरती, जानें से पहले एक बार पढ़ लें ताज से मेरी मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited