टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Latest Promo: नीलम गिरी के ठुमकों पर फिदा हुए घरवाले, जीशान कादरी ने शायरी करते हुए तान्या मित्तल को मारा नाता

Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन का टास्क हो गया है, जिसके बाद कई लोगों पर तलवार लटक गई है। इस बीच मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रहा है। अपकमिंग एपिसोड में घरवाले अपना टैलेंट दिखाने वाले हैं।
bigg boss 19 promo

Pic Credit- Colors TV

Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में घर में नॉमिनेशन का टास्क हुआ, जिसके बाद कई लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। अब ये सभी लोग पूरे हफ्ते खुद को बचाने के लिए कुछ न कुछ अलग करेंगे। इस बीच मेकर्स ने बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें सभी घरवाले अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो इंटरनेट पर छा गया है। आइए नजर डालते है इस क्लिप पर...

नीलम से लेकर जीशान तक ने बिखेरा जलवा

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 19 का नया प्रोमो जारी किया है, जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सबसे पहले बिग बॉस कहते हैं, ' BB शो में आप सभी का स्वागत किया।' इसके बाद जीशान कादरी ने शायरी करते हुए तान्या मित्तल पर निशाना साधा। वहीं नीलम गिरी ने अपने ठुमकों से सभी को घायल कर दिया है। बाकी लोग भी घर में अपना जलवा बिखेर रहे है। इस नए प्रोमो को देखकर ऐसा लगता है कि अपकमिंग एपिसोड में घरवाले अपना टैलेंट दिखाकर जनता का दिल जीतने वाले हैं। फैंस नए एपिसोड को देखने के लिए बेताब हो गए हैं।

इन 5 लोगों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए आवेज दरबार, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक और तान्या मित्तल नॉमिनेट हो गए। नॉमिनेशन टास्क के दौरान कई बार घर में बवाल हुआ। मृदुल तिवारी और कुनिका के बीच भी जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान मृदुल तिवारी ने कुनिका की बोलती बंद कर दी। मृदुल तिवारी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है। एक्स पर वो सुबह से ही ट्रेंड कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited