यूटिलिटी

निवेश में डबल फायदा करा सकती हैं महिलाएं! जानें 5 तरीके

अगर आप होम लोन लेते समय पत्नी को सह-आवेदक (को-एप्लीकेंट) बनाते हैं तो बैंक ब्याज दर पर 0.05% की छूट देता है। इसके अलावा कई और तरीकें हैं जहां पत्नीं की मदद लेकर आप ज्यादा सेविंग कर सकते हैं। यहां हम आपको 5 तरीके बता रहे हैं।
investment tips

Top 5 Investment Schemes (Photo-Canva)

Top 5 Investment Schemes: अक्सर पति ये शिकायत करते हैं कि पत्नियां ज्यादा खर्च करती हैं, लेकिन अगर समझदारी से निवेश किया जाए तो वही पत्नियां परिवार की सबसे बड़ी बचतदार बन सकती हैं। सरकार और बैंकों की कई स्कीमें ऐसी हैं जिनमें पति-पत्नी मिलकर निवेश करें तो रिटर्न दोगुना तक हो सकता है। यहां हम आपको ऐसी ही 5 स्कीम के बारे में बता रहे हैं।

पोस्ट ऑफिस में डबल सेविंग का फायदा

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (MIS) में सिंगल अकाउंट की सीमा 9 लाख रुपये है। वहीं, अगर पति-पत्नी जॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो सीमा बढ़कर 15 लाख रुपये हो जाती है। मौजूदा 7.4% ब्याज दर पर यह निवेश हर महीने करीब 5,550 रुपये की अतिरिक्त आमदनी दिला सकता है।

होम लोन पर ब्याज दर में छूट

अगर आप होम लोन लेते समय पत्नी को सह-आवेदक (को-एप्लीकेंट) बनाते हैं तो बैंक ब्याज दर पर 0.05% की छूट देता है। लंबे समय में यह छूट लाखों रुपये की बचत करा सकती है, जिससे होम लोन का बोझ हल्का हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Loan लेने वाले की मौत के बाद बैंक किससे वसूलता है कर्ज? जान लीजिए नियम

जॉइंट होम लोन पर टैक्स बेनिफिट

यदि पत्नी नौकरी करती हैं तो जॉइंट होम लोन लेने से दोनों अलग-अलग टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकते हैं। इससे टैक्स बचत दोगुनी हो जाती है और लोन चुकाने का बोझ भी बंट जाता है।

रिटायरमेंट फंड में डबल निवेश

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में अकेले निवेशक अधिकतम 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। अगर पति और पत्नी दोनों इस स्कीम में निवेश करते हैं तो निवेश सीमा दोगुनी होकर 60 लाख रुपये तक हो जाती है, जिससे रिटायरमेंट फंड और भी मजबूत हो जाता है।

FD पर TDS से बचाव

अगर पत्नी कामकाजी नहीं हैं तो उनके नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट खोलने से टैक्स में राहत मिल सकती है। बैंक तब TDS काटता है जब ब्याज सालाना 40,000 रुपये से ऊपर हो जाए। लेकिन पत्नी के नाम पर FD खुलवाकर और 15G फॉर्म जमा कराकर TDS से बचा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited