टीवी का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचा रहा है। 'बिग बॉस 19' में अभी तक कंटेस्टेंट्स अपने-अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर एक कंटेस्टेंट ने 'बिग बॉस 19' की गेम में जान डालने की कोशिश की है। वहीं हाल ही में सागर पारेख ने 'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना की गेम पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक्टर को 'विनर मैटेरियल' बताया, साथ ही उनकी गेम की जमकर तारीफ भी की। बता दें कि गौरव खन्ना को राजीव अदातिया का भी खूुब सपोर्ट मिला है।