गौहर खान और जैद दरबार 1 सितंबर 2025 के दिन दोबारा माता-पिता बने थे, जिसकी जानकारी कपल ने 3 सितंबर के दिन इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी है। गौहर खान और जैद दरबार ने जो इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है, "जेहान को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि उसके घर में एक छोटा भाई आया है। जेहान के छोटे भाई का जन्म 1 सितम्बर 2025 के दिन हुआ था। हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि वो हमारे परिवार के लिए दुआएं दें और सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करेंगे।