दिव्या खोसला की अपकमिंग मूवी "एक चतुर नार" का पहला गाना रिलीज हो गया है। जिसका नाम है 'गुलाबी सावरियां"। गाने में दिव्या के साथ एक्टर रजनीश दुग्गल डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को सचेत टंडन और शिल्पा राव ने आवाज दी है। गाने का म्यूजिक अभिजीत श्रीवास्तव ने दिया है। यह एक डांस सॉन्ग है, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। फिल्म 12 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है।