ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजमा को दिया किराए पर घर, हर महीने वसूलेंगे 75000

ब़ॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन जो अपने बेहतरीन फिटनेस, डांसिंग और अपने लुक्स से जाने जाते हैं। लेकिन इस बार हीरो कुछ अलग ही वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को मुंबई के जुहू में स्थित अपना सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट उन्हें किराया पर दिया है। हालांकि लोगों को हैरान कर देनी वाली बात तो यह है कि अपनी ही गर्लफ्रेंड से वो हर महीने रेंट लिया करेंगे, वो भी 7500 हजार रुपये। बता दें कि सबा आजाद ने 4 अगस्त को 1.25 लाख रुपये की डिपॉजिट राशी भी जमा कर दी है। ऋतिक का अपार्टमेंट ये मन्नत अपार्टमेंट में स्थित है।