बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल और एक्टर अजय देवगन की प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्मी कहानी जैसी है। दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी, जहां वे पहले दोस्त बने और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। काजोल और अजय देवगन ने साल 1999 में शादी रचाई थी। आज भी वह बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं। लेकिन ये शायद ही किसी को मालूम होगा कि काजोल के पिता अजय देवगन संग शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। उनका मानना था कि अगर उनकी बेटी इस वक्त करियर पर ध्यान दे तो वो ज्यादा बेहतर है।