Kishmish Song: भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव के नए गाने 'किशमिश' ने यूट्यूब की दुनिया में धमाल मचा दिया है। यह गाना खेसारी लाल यादव के फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ नीलम गिरी नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री गाने में छा गई है। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने ही गाया है। इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक दिनेश रेलहन ने दिया है। गाने का वीडियो पवन पल ने दिया है। आइए देखें इस गाने का वीडियो...