बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त जगह बनाई है। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में शादी के सिलसिले में बात की और कहा कि जब उन्होंने शादी की थी तो उनकी उम्र बहुत कम थी और इतनी कम उम्र में लड़कियों को कभी भी शादी नहीं करनी चाहिए। मलाइका अरोड़ा से जब सवाल किया गया कि दूसरी शादी पर उनका क्या ख्याल है तो एक्ट्रेस ने कहा कि कभी भी ना नहीं कहना चाहिए। एक्ट्रेस ने बताया कि वह बहुत रोमांटिक हैं और प्यार में बहुत विश्वास रखती हैं।