THE BENGAL FILES Trailer: बंगाल के दर्द को फिल्म की जान बनाकर पेश कर रही है 'द बंगाल फाइल्स'

THE BENGAL FILES Trailer: विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'द कश्मीर फाइल्स' की ही तरह इस फिल्म में बंगाल के रहने वालों का दर्द बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में उस दौर को लिया गया है जब बंटवारे के बाद भी लोग आजादी के लिए लड़ रहे हैं। फिल्म में हिंसा है और आजादी की आग है। ये ट्रेलर आपको अंदर से हिलाकर रख देगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited