मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने कई सालों दिए हुए बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु के बाद अनुष्का शर्मा को लेकर तंज कसा। एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने कहा कि 'मेरे रिजेक्ट करने के बाद वो फिल्म किसी और के पास चली गई। उस फिल्म से फ़ीमेल एक्ट्रेस को सफलता भी मिली और वो उचाइयों पर पहुँच गई। लेकिन, अब वो एक्ट्रेस काम नहीं कर रही है, मैं कर रही हूं, मेरे लिए यही सबसे बड़ी बात है। मृणाल ने यह भी कहा कि मुझे जल्दी सफलता मिलने पर विश्वास नहीं है, जो चीज़े जल्दी मिलती है वो जल्दी हाथ से चली भी जाती है।