Nishaanchi Trailer: फिर से देसी कहानी लाए अनुराग कश्यप

Nishaanchi Trailer: डायरेक्टर अनुराग कश्यप की नई फिल्म निशांची के ट्रेलर का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे, जो रिलीज हो गया है। अनुराग कश्यप से दर्शकों के एक देसी कहानी की उम्मीद रहती है, जो निशांची का ट्रेलर देखने के बाद पूरी होना लाजमी है। फिल्म निशांची कुछ ऐसे लोगों की कहानी है, जो गुंडों के बीच में गुंडे बनने का फैसला करते हैं और फिर शुरू होता है खून का ऐसा खेल, जिसमें न केवल खून खराबा है बल्कि जमकर कॉमेडी भी है। फिल्म निशांची में ऐश्वर्य ठाकरे फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जिन्हें वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान आय्युब और कुमुद मिश्रा का साथ मिलेगा।