Panwadi Teaser: खेसारी लाल यादव और मासूम शर्मा की आवाज का लगेगा तड़का, देखें टीजर

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी मूवी का गाना 'पंवाडी' कल रिलीज होने जा रहा है। इस गाने में होली का माहौल और जश्न नजर आ रहा है। सारे सितारे रंगों में रंगे हुए हैं। इस गाने की खास बात यह है कि इसे भोजपुरी और हरियाणवी सिंगर ने गाया है। खेसारी लाल यादव और मासूम शर्मा इस गाने को गाने वाले हैं। अब कल देखना यह है कि ये गाना कैसा होगा, फैंस को पसंद आएगा या नहीं। यहां देखें टीजर