Pati Patni Or Panga: सेट पर मनाया रुबिना और अभिषेक का जन्मदिन, मुनव्वर ने दिया बर्थडे बम्स
टीवी का धमाकेदार शो 'पति पत्नी और पंगा' ने सबके दिलों पर राज करना शुरु कर दिया है। दर्शक से लेकर शो के स्टार्स भी सेट पर काफी मजे करते नजर आते हैं। वहीं अब 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर हसीन एक्ट्रेस रुबिना दिलेक और हैंडसम एक्टर अभिषेक कुमार का जन्मदिन मनाया गया है, जिसकी वीडियो आपको टेली टॉक पर देखने को मिलेगी। दोनों बर्थडे बॉय और बर्थडे गर्ल ने केक कट कर सबको खिलाया। जहां एक तरफ रुबिना ने वहां पर मौजूद सभी स्टाफ को केक दिया, तो वही दूसरी तरफ अभिषेक ने खुद अपने हाथों से सबको केक खिलाया। इसके बाद मुनव्वर के साथ-साथ सारे एक्टर्स ने अभिषेक को बर्थडे किक्स मारे।
अगली खबर

22:03

03:18

03:07

03:03
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited